आम आदमी फिर लगा महंगाई का झटका, एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

आम आदमी फिर लगा महंगाई का झटका, एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

प्रेषित समय :10:00:48 AM / Mon, Mar 1st, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 1 माचज़् यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं. इससे पहले, 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.

वहीं कोलकाता में सब्सिडी और कॉमर्शियल दोनों ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 845.50 रुपये हो गई जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है.

दिल्ली में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है. 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई. 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई.

इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई. फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 12 (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आम आदमी को झटका- फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम, 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा

आम आदमी को राहत नहीं, लगातार ग्याहरवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Leave a Reply