पश्चिम बंगाल: टीएमसी का बड़ा निर्णय, 80 साल से ज्यादा उम्र वालोंं को नहीं मिलेगा टिकट

पश्चिम बंगाल: टीएमसी का बड़ा निर्णय, 80 साल से ज्यादा उम्र वालोंं को नहीं मिलेगा टिकट

प्रेषित समय :19:11:27 PM / Mon, Mar 1st, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में इस महीने से होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने एक बड़ा फैसला किया है. तृणमूल कांग्रेस (ञ्जरूष्ट) की चुनाव समिति ने फैसला किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के विधायकों को पार्टी टिकट नहीं देगी.

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की चुनाव समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नए फैसलों की जानकारी दी. टीएमसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर हमला बोला. टीएमसी ने कांग्रेस और टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि दोनों दल अब धर्मनिरपेक्ष नहीं रहे.

8 चरणों में होगा मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में मतदान होगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को, चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को, पांचवे चरण का मतदान 17 अप्रैल को, छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को, सातवें चरण का मतदान 26 अप्रैल को और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा.

2 मई को आएगा रिजल्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए इस बार चुनाव केंद्रों की संख्या भी 1,01,916 बनाई गई है. इस चुनाव का रिजल्ट 2 मई को आएगा. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को चुनाव का ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.

बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को राज्य की 294 सीटों में से केवल तीन सीटों पर जीत नसीब हुई थींं. हालांकि पिछले तीन सालों में तस्वीर बदली दिखाई दे रही है. साल 2019 के लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 42 लोक सभा सीटों में से 18 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि बंगाल में इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में साकार होने से पहले टूट जाएंगे बीजेपी के सत्ता के सपने?

Leave a Reply