महाशिवरात्रि एवं शिव नवरात्रि महोत्सव 2021

महाशिवरात्रि एवं शिव नवरात्रि महोत्सव 2021

प्रेषित समय :22:42:54 PM / Tue, Mar 2nd, 2021

"वर्ष में एक बार ही; श्री महाकालेश्वर भगवान् को हल्दी अर्पित की जाती हैं."

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाशिवरात्रि के पहले शिव नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है,  इस दौरान पूरे 9 दिन तक महाकाल के दरबार में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती के विवाहोत्सव का उल्लास रहता है.

श्री महाकाल महाराज के दरबार में भगवान महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव का उल्लास; शिव नवरात्रि के प्रथम दिवस से बिखरने लगता है.

*शैव मतानुसार;-* महाशिवरात्रि के 9 दिन पूर्व अर्थात; फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी महाशिवरात्रि तक शिव नवरात्रि या महाकाल नवरात्रि का 9 दिन का उत्सव बताया गया है.

मान्यतानुसार; श्री महाकालेश्वर भगवान को हल्दी अर्पित नहीं की जाती. ऐसा इसलिए क्योंकि; हल्दी स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में प्रयोग की जाती है और शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है.

एक अन्य कारण यह भी है कि; हल्दी गर्म होती है और महादेव को शीतल पदार्थ अर्पित किये जाते हैं.

किन्तु इन 9 दिनों मे बाबा महाकाल को नित्य हल्दी, केशर, चन्दन का उबटन, सुगंधित इत्र, ओषधी, फलो के रस आदि से स्नान करवाया जाता है.

जिस प्रकार विवाह के दौरान दूल्हे को हल्दी लगाई जाती है. उसी प्रकार भगवान श्री महाकालेश्वर को भी हल्दी लगाई जाती है.

9 दिनों तक सांयकाल को केसर व हल्दी से भगवान महाकालेश्वर जी का अनूठा श्रृंगार किया जाएगा. पुजारी पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान को हल्दी लगाकर, दूल्हा बनाएंगे. भक्तों को 9 दिन तक भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे.

शिव नवरात्रि के 9 दिन दूल्हा स्वरूप में होने वाले राजाधिराज बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान महाकाल का सेहरा सजाया जाता है वर्ष 2021 में यह पर्व 3 मार्च  से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2021 तक रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार

रेलवे के प्रिटिंग प्रेस 31 जुलाई तक नहीं होंगे बंद - शिवगोपाल मिश्रा

एमपी: शिवराज के इस मंत्री का बयान, बोले महंगाई की बातें झूठी हैं, महंगाई कहीं है ही नहीं है

एमपी: सीएम शिवराज की घोषणा प्रदेश मेें नहीं लगेगा लॉकडाउन, मजदूर दूूसरे राज्यों में नहीं जाएं, वहीं देेंगे रोजगार

एमपी के होशंगाबाद का नाम बदलने की तैयारी, मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया नया नाम नर्मदापुरम

Leave a Reply