Telegram का खास फीचर! अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज

Telegram का खास फीचर! अपने आप डिलीट हो जाएंगे मैसेज

प्रेषित समय :08:47:16 AM / Wed, Mar 3rd, 2021

मैसेजिंग ऐप्स पर कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जिसे हम हमेशा के लिए सेव नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए टेलिग्राम (Telegram) ने हाल ही में स्नैपचैट की तरह का फीचर लॉन्च किया है. क्वलाउड बेस्ड मैसेजिंग ऐप ने ऑटो-डिलीट फीचर पेश किया है, जिसे यूज़र्स एनेबल करके अपनी चैट्स को किसी भी समय के लिए डिलीट फॉर ऑल कर सकते हैं. टेलिग्राम चैट में ऑटो-डिलीट टाइमर को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. अगर आप टेलिग्राम पर ऑटो-डिलीट फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

एंड्रॉयड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

>>सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें.

>>अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं.

>>अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.

>> इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं.

>>अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है.

>>अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें.

iOS यूज़र्स के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

--सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें.

--अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें.

--अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं.

--अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Google Maps ने लॉन्च किया डार्क मोड फीचर, आपके फोन की बैटरी को करेगा सेव

सिग्नल एप्प में शामिल हुए दो नए कमाल के फीचर्स

Leave a Reply