कानपुर: बेर तोड़ने पर सात साल की मासूम को पड़ोसी ने मारपीट कर कुएं में फेंका

कानपुर: बेर तोड़ने पर सात साल की मासूम को पड़ोसी ने मारपीट कर कुएं में फेंका

प्रेषित समय :10:27:57 AM / Thu, Mar 4th, 2021

बिल्हौर. यूपी के कानपुर में पड़ोसी की बेरहम हरकत सामने आई है. सत्यम नाम के पड़ोसी से बच्ची की सिर्फ इसलिए पिटाई की क्यों कि उसने बिना पूछे उसके खेत से बेर तोड़ लिए थे. यह घटना बिल्हौर की है. बच्ची की उम्र मजह सात साल है. सत्यम को बच्ची का उसके खेत से बेर तोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं था वह बार बार उससे मना करता था. लेकिन मासूम बच्ची को नहीं पता था कि बेर तोड़ने की कीमत उसे इस तरह से चुकानी पड़ेगी. बार-बार मना करने पर भी जब मासूम नहीं मानी तो उसने पहले तो उसने उसकी पिटाई की और फिर बच्ची को एक बंद पड़े कुएं में फेंक दिया.

वहीं घटना से बेखबर परेशान परिवार उसे दो दिन तक गांव में ही इधर-उधर ढूंढता रहा. पुलिस ने भी लगातार बच्ची को ढूंढने की कोशिश की. जब इस घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सत्यम ने 7 साल की बच्ची को उसके खेत से बेर तोड़ने की इतनी बड़ी सजा दे दी. 7 साल की मासूम दो दिनों तक 20 फीट गहरे कुएं में रोती रही लेकिन आरोपी को उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने रविवार को पहले तो बच्ची को पीटा और फिर उसे कुएं में फेंककर उसे लकड़ी से ढक दिया, जिससे उसकी आवाज बाहर न जा सके. किसी को उस पर शक न हो इसलिए आरोपी सत्यम बचची के परिवार के साथ मिलतकर उसे लगातार ढूंढ रहा था. हर घर में जाकर बच्ची को तलाशा गया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. फिर अचानक पुलिस ने एक बंद कुएं को देखा जैसे ही उन्होंने एक कंकड़ फेंककर चेक किया तो नीचे से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने कुएं में उतरकर रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला.

चोट लगने की वजह से मासूम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी सत्यम के खिलाफ पुलिस ने पोस्को और दूसरी धराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस छेड़छाड़ के एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि बच्ची ने इस तरह की कोई भी बात नहीं कही है लेकिन फिर भी पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अखिलेश साफ्ट हिन्दुत्व के सहारे करेंगे यूपी में वापसी!

यूपी में जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों की 1894 वैकेंसी, 3 मार्च से करें आवेदन

दिल्ली-यूपीवासियों को मिली राहत: गाजीपुर बॉर्डर से हटाये गये कंटीले तार, आवागमन हुआ शुरू

यूपी के महोबा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी दीवार, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

यूपी के मीरजापुर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत

यूपी के अलीगढ़ में खेत में मिला लड़की का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

Leave a Reply