यूपी के महोबा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी दीवार, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

यूपी के महोबा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी दीवार, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

प्रेषित समय :16:54:36 PM / Mon, Mar 1st, 2021

महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बिलवई चुंगी के पास प्रशासन की रोक के बाद रात में निर्माण कराए जाने के दौरान रविवार की रात निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला. मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में दीवार में दबे तीनों मजदूरों को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल जिला अस्पताल लाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मृतक मजदूरों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. इधर, निर्माण करा रहे अवैध कब्जाधारी मौके से फरार हो गया है.

मामला शहर कोतवाली इलाके का है. जहां पुरातत्व विभाग की मिली भगत से भीम चौरसिया चोरी छुपे अवैध तरीके से भवन निर्माण करा रहा था. निर्माण के दौरान अचानक से भवन की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए. मजदूरों के मलबे में दबते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को दीवार के नीचे से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

म्यांमार : तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना की कार्रवाई में 18 की मौत, बिगड़े हालात

महाराष्ट्र : शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार

राजस्थान : तीन सड़क हादसों में दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

एमपी के सागर में ओवरटेक करते समय कंटेनर की नीचे आई बाइक, 3 की मौत

एमपी: ट्रांसफार्मर से टकराकर कुयें में जा गिरी स्कार्पियो, छपारा टीआई और आरक्षक की मौत

एमपी के देवास में बारातियों से भरी बस पेड़ से टकरायी, दो की मौत और चालीस घायल

Leave a Reply