शेयर मार्केट: 441 प्वाइंट लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 143 अंक गिरा

शेयर मार्केट: 441 प्वाइंट लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 143 अंक गिरा

प्रेषित समय :16:07:22 PM / Fri, Mar 5th, 2021

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 440.76 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,405.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 142.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,938.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला था.

वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. धातु, बैंकिंग, वित्तीय ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 599 अंक टूटकर 50846 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165 अंक फिसलकर 15,081 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा था. गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा था.

गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला 50,539.92 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 51,256.55 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला था 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा था.

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

आज कारोबार के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा, अपोलो टायर्स, अपोलो हॉस्पिटल, नाल्को, सेल, ट्रेंट, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जीएमआर इंफ्रा, इंडसइंड बैंक, हेवेल्स इंडिया, क्यूमिंस, सिटी यूनियन बैंक, पीएनबी, विप्रो, टाटा मोटर्स, वोल्टास, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडस टावर्स, वोडाफोन आइडिया, यूपीएल यूपीएल गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वेदांता, ओएनजीसी, गेल, आईसीआईसीआई लोंबार्डस मारूति सुजूकी, कोटक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, महानगर गैस, नेस्ले, कोलगेट, अल्ट्राटेक सीमेंट बाटा इंडिया मजबूती के साथ बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीबीएसई को बेची जाएगी बीएसएनएल की जमीन, एमटीएनएल के साथ टला विलय

Leave a Reply