पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर आज सुबह तेज गति से भागती आ रही बुलेरो गाड़ी ने मोटर साइकल सवार दम्पति को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई, इस हृदय विदारक हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बुलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिलौटी सिहोरा निवासी राजाराम दाहिया अपनी पत्नी को मोटर साइकल में बिठाकर जबलपुर के लिए रवाना हुए, दोनों आपस में बातचीत करते हुए जबलपुर की ओर बढ़ रहे थे, जब वे पनागर के मुडिय़ा बायपास पहुंचे तभी सामने से आई बुलेरो के चालक ने टक्कर मार दी, बुलेरो की टक्कर लगते ही दोनों बाईक सहित गिरे जिन्हे कुचलते हुए बाईक सवार निकला, इस बीच बाईक का एक हिस्सा बुलेरों में फंस गया, जिसके चलते बुलेरों चालक काफी दूर तक दोनों को घसीटते हुए ले गया, हादसे को देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई.
यहां तक कि कुछ लोगों ने बुलेरो को रोकने पीछा किया, जिसपर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. हादसे में दम्पति का खून सड़क पर फैल गया. हादसे के बाद मौके पर भी भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर बुलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. इस बीच मौके पर भीड़ होने के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल व बुलेरों को घटना स्थल से उठवाया, जब इस रोड पर यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राष्ट्रपति कोविन्द ने जबलपुर में कहा, सभी हाईकोर्ट अपने निर्णयों का स्थानीय भाषा में अनुवाद करवाएं
इंटननेशनल वुमेंस डे पर डबलूसीआरईयू जबलपुर के आयोजन में महिला कर्मचारियों ने बनाई आकर्षक रंगाोली, मेंहदी की डिजाइन
केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद सेे जबलपुर प्रवास पर पारिवारिक मित्र रामजियन सिंह ने की भेंट, एडवोकेट विनोद सिसोदिया भी साथ रहे
केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद, जबलपुर प्रवास पर पारिवारिक मित्र रामजियन सिंह से की भेंट, एडवोकेट विनोद सिसोदिया भी साथ रहे
केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद, जबलपुर प्रवास पर पारिवारिक मित्र रामजियन सिंह से की भेंट, एडवोकेट विनोद सिसोदिया भी साथ रहे
देश में नम्बर वन इंदौर का नगर निगम, तीसरे पायदान पर भोपाल, जबलपुर गिनती में भी नहीं
Leave a Reply