देश में नम्बर वन इंदौर का नगर निगम, तीसरे पायदान पर भोपाल, जबलपुर गिनती में भी नहीं

देश में नम्बर वन इंदौर का नगर निगम, तीसरे पायदान पर भोपाल, जबलपुर गिनती में भी नहीं

प्रेषित समय :18:18:11 PM / Thu, Mar 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/ इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर का नगर निगम एक बार फिर देश का नम्बर वन रैंकिग में है, तो भोपाल तीसरे पायदान पर पहुंच गया है, वहीं जबलपुर नगर निगम हमेशा की तरह गिनती में भी शामिल नहीं है. इंदौर दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले नगर निगम काम के आधार पर नम्बर वन है. रहने लायक शहरों में इंदौर एक पायदान नीचे आकर 9वें स्थान पर पहुंच गया है.

बताया जाता है कि मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इंदौर नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा जिस गंदे नाले के पास भी कोई जाना पसंद नहीं करता था आज वहां के आसपास क्रिकेट खेला जा रहा है, दंगल हो रहा है, लोग शादी की साल गिरह मना रहे है, यह नगर निगम इंदौर की देन है, इंदौर में एसआईसीटीएसल कार्यालय के स्मार्ट सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, निगमायुक्त प्रतिभा पॉल, संभागीय कमिश्रर पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं केन्द्रीय मंत्री हरदीपपुरी ने आज दोपहर एक बजे दिल्ली से वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से 111 शहरों के लिविंग इंडेक्स जारी किए है, सरकार द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर शहरों की स्थिति के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी गई है. इसमें शहरों की स्वच्छता, आबोहवा, व्यापार का स्तर से लेकर नागरिकों की जागरुकता तक हर चीज को देखा गया. सड़क कनेक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इसके अलावा जबलपुर नगर निगम हमेशा ही तरह किसी भी मामले में जगह नही बना पाया है, जबकि साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए फूंके जा रहे है, रैंकिग में जगह पाने के लिए प्रयास तो किए गए लेकिन शहर को स्वच्छ रखने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है, जो कागजों तक ही सीमित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अलर्ट, पहुंची केंद्र सरकार की टीम

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कफ्र्यू की तैयारी.!

एमपी के इंदौर की 75 साल की परम्परा टूटी, रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर पर लगी रोक

एमपी के इंदौर में सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत

एमपी के इंदौर-भोपाल में बढ़े कोरोना के मरीज, लग सकता है लॉक डाउन..!

Leave a Reply