शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र - ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

प्रेषित समय :20:43:13 PM / Sat, Mar 6th, 2021

शनिवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात शनिवार को पीपल वृक्ष में मिश्री मिश्रित दूध से अर्घ्य देने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. पीपल के नीचे सायंकालीन समय में एक चतुर्मुख दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी ग्रह दोषों की निवृति हो जाती है.*

*पुराणों में वर्णित है कि पिप्पलाद ऋषि ने अपने बचपन में माता पिता के वियोग का कारण शनि देव को जानकर उनपर ब्रह्म दंड से प्रहार कर दिया, जिससे शनि देव घायल हो गए. देवताओं की प्रार्थना पर पिप्पलाद ऋषि ने शनि देव को इस बात पर क्षमा किया कि शनि जन्म से लेकर 16 साल तक की आयु तक एवं उनके भक्तो को किसी को भी कष्ट नहीं देंगे. तभी से पिप्पलाद का स्मरण करने से ही शनि देव के प्रकोप से मुक्ति मिल जाती है.*

*शिवपुराण के अनुसार शनिवार के दिन पिप्पलाद श्लोक का या पिप्पलाद ऋषि जी के केवल इन तीन नामों (पिप्पलाद, गाधि, कौशिक) को जपने से शनि की पीड़ा शान्त हो जाती है.*

दिशाशूल - शनिवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है . यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से अदरक खाकर, घी खाकर जाएँ*

शनि देव  का मंत्र-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनयै नम:*

 उपाय-शनि मंदिर में इमरती चढ़ाएं.*

वनस्पति तंत्र उपाय-शमी के वृक्ष में जल चढ़ाएं.*

पर्व व त्यौहार- श्री सीता अष्टमी, जानकी जयंती, मासिक कालाष्टमी व्रत*

विशेष – अष्टमी को नारियल एवं नवमी को काशीफल (कोहड़ा एवं कद्दू) त्याज्य होता है. अष्टमी तिथि बलवती एवं व्याधि नाशक तिथि मानी जाती है. इस तिथि के देवता भगवान शिव जी माने जाते हैं. इसलिये इस तिथि को भगवान शिव का दर्शन एवं पूजन अवश्य करना चाहिए. कच्चा दूध, शहद, काला तिल, बिल्वपत्र एवं पञ्चामृत शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है. घर में कोई रोगी नहीं होता एवं सभी मनोकामनाओं की सिद्धि तत्काल होती है. जया नाम से विख्यात यह तिथि शुक्ल एवं कृष्ण दोनों पक्षों में मध्यम फलदायिनी मानी जाती है.*

*निर्मल श्री हरिचरण अनुरागी*

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवग्रह मंत्र और जप संख्या

मेट्रो मैन ई श्रीधरन होंगे केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

कर्नाटक: सेक्स सीडी कांड में फंसेे मंत्री ने दिया इस्तीफा, बोले- मामले की निष्पक्ष जांच हो

हाईकोर्ट ने पेट्रोलियम मंत्रालय-आईल कंपनियों से 6 सप्ताह में मांगा जबाव, पेट्रोल-डीजल में मिला रहे एथेनाल, वसूल रहे ज्यादा टैक्स

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा- ट्वीट मामले में सचिन और लता की नहीं, बीजेपी आईटी सेल की हो रही जांच

Leave a Reply