कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस मौके पर शनिवार 6 मार्च को महिला कर्मचारियों उनके बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई.
यूनियन की महिला विंग की चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला एवं मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित ने बताया कि आज 6 मार्च को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिनमें रेलकर्मचारी एवं अलग अलग आयु वर्ग के आश्रित एवं बच्चें शामिल हुये. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी. मनमोहक नृत्य प्रतियोगिता की प्रतिभागी सोनिया शर्मा, दिपिका पांचाल, जसप्रीत, भूमि, साक्षी, आस्ता, अभिलाशा, प्रियांक्षी, वैष्णवी, वंशिका, अविका, सुहानी, सानिया, नेहासिंह, रेखा सिंह, दृष्टि, लक्षिता, प्रीति, पूनम शर्मा, सोनाली ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी.
दिनांक 07.03.2021 को व्यंजन प्रतियोगिता, स्टेज सजाओ, रंगोली, मेंहदी एवं पूर्व संध्या उत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व उनके परिवारजन हिस्सा लेंगे. दिनांक 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन प्रात: 10.30 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में बड़े ही उत्साह के मनाया जायेगा. जिसमें छात्रा प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता साड़ी रेपिंग, फेन्सी ड्रेस, केटवॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. नृत्य प्रतियोगिता के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रूचि सोरल रहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेड यूनियन शिक्षा से होगा महिलाओं का स्तर उंचा: डबलूसीआरईयू का इंटरनेशनल वुमेंस डे पर आयोजन
इंटननेशनल वुमेंस डे पर डबलूसीआरईयू जबलपुर के आयोजन में महिला कर्मचारियों ने बनाई आकर्षक रंगाोली, मेंहदी की डिजाइन
Leave a Reply