कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सप्ताह समारोह दिनांक 01 मार्च से 08 मार्च तक मनाया जा रहा है.
यूनियन की महिला विंग की चेयरपर्सन अल्पना शुक्ला एवं मुख्य संयोजिका ज्ञान दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक 05.03.2021 को ट्रेड यूनियन एजुकेशन क्लास का आयोजन किया गया. जिसमें महिला रेलकर्मचारी ने भाग लिया. ट्रेड यूनियन प्रशिक्षिका निधि मैसी तथा ज्योति शर्मा ने एआईआरएफ, डब्ल्यूसीआरईयू का इतिहास, आवश्यकता पर जानकारी दी. ज्योति शर्मा ने यूनियन की विचारधारा स्वतंत्र स्वावलम्बी व प्रजातांत्रिक मजदूर आन्दोलन पर उपस्थित महिलाओं को यूनियन क्यों ज्वांईन करनी चाहिये पर विस्तार से जानकारी दी.
दिनांक 06.03.2021 को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दिनांक 07.03.2021 को व्यंजन प्रतियोगिता, स्टेज सजाओ, रंगोली, मेंहदी एवं पूर्व संध्या उत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिसमें महिला रेलकर्मचारी व उनके परिवारजन हिस्सा लेगें.
दिनांक 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन प्रात: 10.30 बजे उमरावमल पुरोहित सभागार में बड़े ही उत्साह के मनाया जायेगा. जिसमें छात्रा प्रतिभा सम्मान,. सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता साड़ी रेपिंग, फेन्सी ड्रेस, केटवॉक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. महिला सप्ताह समारोह के आयोजनकर्ताओं में अल्पना शुक्ला, प्रतिभा दीक्षित, निधि मैसी, ज्योति शर्मा,. शुषमा राठोर, रेखा सिंह, रचना शर्मा, मंशा रोहिड़ा, रेनू त्यागी, गीता पेशवानी, मिथलेश, रेखा सहित अनेक रेलकर्मचारी महिलाये अपनी भागीदारी निभा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डबलूसीआरईयू का इंंटरनेशनल महिला सप्ताह का आयोजन, अबला नहीं है बिल्कुल नारी, संघर्ष रहेगा हमारा जारी
इंटरनेशनल वुमन डे वीक: वेस्ट मेटेरियल से बनाया कलश, गमला, गुलदस्ता, डबलूसीआरईयू का आयोजन
डबलूसीआरईयू का महिला सप्ताह समारोह, होंगे रंगारंग कार्यक्रम
पास के लिए दर-दर भटक रहे रेल कर्मचारी, टिकिट खरीदकर यात्रा करने मजबूर, डबलूसीआरईयू सख्त
पास के लिए दर-दर भटक रहे रेल कर्मचारी, टिकिट खरीदकर यात्रा करने मजबूर, डबलूसीआरईयू सख्त
जबलपुर के लोको पायलट मशीन नहीं इंसान हैं, खंडवा तक ट्रेन ले जाने की तैयारियों का डबलूसीआरईयू ने किया विरोध
Leave a Reply