लखनऊ के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत

लखनऊ के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत

प्रेषित समय :08:37:09 AM / Sun, Mar 7th, 2021

लखनऊ. लखनऊ के इंटौजा इलाके में स्थित विन्देश्वरी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. शनिवार देर रात हुए इस हादसे में कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह ढह गया. साथ ही कोल्ड स्टोरेज में रखा 60 हजार बोरी आलू भी बर्बाद हो गया.

जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कोल्ड स्टोरेज में 10 मजदूर काम कर रहे थे. इलाज के दौरान धमेज़्ंद्र और मिश्रीलाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है.

इस हादसे अन्य मजदूरों को हलकी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि गैस चैंबर का कई वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया था. साथ ही अन्य लापरवाही भी सामने आ रही है. घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक और संचालक पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीम इंडिया का ऐलान: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज 7 मार्च से लखनऊ में

लखनऊ में प्यार में दिल टूटा तो प्रेमिका ने पूरे शहर में लगा दिया पोस्टर, लिखा है- सिद्धी हेट्स शिवा

Leave a Reply