नई दिल्ली. बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर है. दरअसल जदयू को बिहार विधानसभा में 43 सीटों पर समेटने पर विपक्षी दलों ने चुटकी लेने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहता है. इसी कड़ी में आज राजद विधायक मुकेश रोशन ब्लड प्रेशर मशीन लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे तो सनसनी फैल गई.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आजकल बात-बात में गुस्सा जाते हैं इसलिये उनका बीपी नापना जरुरी है. वहीं उन्होंने कटाक्ष किया कि नीतीश कुमार की पार्टी का जब से सीटें कम आई है तब से वे गुस्से में रहते है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बीपी नापना जरुरी है इसलिये वे आला और बीपी मशीन लेकर आए है.
मालूम हो कि सोमवार को ही एमएलसी सुबोध राय पर भड़कते देखे गए. इससे पहले भी कई मौके पर वे गुस्सा करते रहते है. जिससे उनकी सौम्य, मधुर छवि पर सवाल उठते रहे है. वहीं नीतीश कुमार सिर्फ राजनीतिक विरोधी ही नहीं मीडिया पर भी बरसते देखे जा सकते हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से एनडीए का समीकरण बदल गया. कभी एनडीए में दबदबे के कारण नीतीश कुमार सीएम बनाये गए. तो वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को जदयू से ज्यादा सीटें आ गई. हालांकि फिर भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम तौर पर पेश करके अपना चुनावी वायदा निभाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के खगडिय़ा में सरकारी स्कूल की दीवार ढही, 10 से ज्यादा लोग दबे, अब तक 7 की मौत
बिहार में बोरे में बेटे का शव ढ़ोने वाले लाचार पिता की तस्वीर वायरल में कार्रवाई, दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अधिकारी नहीं सुने बात तो बांस से करें पिटाई
बिहार: दो थानों की संवेदनहीनता के चलते बेटे का शव बोरी में भरकर 3 किमी पैदल चला पिता
बिहार के समस्तीपुर में पोकलेन मशीन से टकरायी जानकी एक्सप्रेस, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त
बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कैद
Leave a Reply