बिहार के खगडिय़ा में सरकारी स्कूल की दीवार ढही, 10 से ज्यादा लोग दबे, अब तक 7 की मौत

बिहार के खगडिय़ा में सरकारी स्कूल की दीवार ढही, 10 से ज्यादा लोग दबे, अब तक 7 की मौत

प्रेषित समय :18:28:15 PM / Mon, Mar 8th, 2021

खगडिय़ा. बिहार के खगडिय़ा जिले में बड़ा हादसा होने की खबर है. यहां एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों के दबने की जानकारी मिली है. मामले का पता लगते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. जांच में सामने आया है कि नाले की खुदाई के दौरान लापरवाही बरतने से यह हादसा हुआ.

कहां हुआ यह हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में हुआ. यहां चंडी टोला प्राथमिक विद्यालय के पास नाले बनवाया जा रहा है, जिसके लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. इस दौरान स्कूल की दीवार ढह गई. बताया जा रहा है कि दीवार के पास कुछ लोग बैठे हुए थे, जो इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

नाला निर्माण में लगे मजदूरों ने गंवाई जान

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वे सभी मजदूर हैं. ये सभी लोग नाले के निर्माण का काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि तीन लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. लोगों का कहना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अधिकारी नहीं सुने बात तो बांस से करें पिटाई

बिहार: दो थानों की संवेदनहीनता के चलते बेटे का शव बोरी में भरकर 3 किमी पैदल चला पिता

बिहार के समस्तीपुर में पोकलेन मशीन से टकरायी जानकी एक्सप्रेस, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कैद

बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कैद

बिहार के गोपालगंज जहरीली शराब कांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कैद

Leave a Reply