राशन डिपो अलॉटमेंट में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी हरियाणा सरकार

राशन डिपो अलॉटमेंट में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी हरियाणा सरकार

प्रेषित समय :08:26:01 AM / Tue, Mar 9th, 2021

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराने की मंशा से महिला दिवस पर उन्हें तोहफा दिया है. राज्य में जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, उनमें 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी और अपने लिए आय का बड़ा साधन तैयार कर पाएंगी. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में यह घोषणा की.

डिप्टी सीएम ने सदन में बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां राशनकार्ड धारकों को मोबाइल डिपो के माध्यम से उनके द्वार पर राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. फरीदाबाद में यह प्रक्रिया प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है. उन्होंने राशन डिपो के माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता बरते जाने का दावा किया. सात जिलों में राशन तोलने के लिए राशन डिपो में ई-वेइंग मशीन लगा दी गई हैं. फरीदाबाद और गुरुग्राम जिला में भी लगाने की प्रक्रिया जारी है.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार की वन नेशन, वन राशन स्कीम का जो अभियान चलाया गया है, उसके तहत प्रदेश में राशन लेने वाले एक करोड़ 22 लाख लाभार्थियों को आधार नंबर से लिंक कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति राशन डिपो पर राशन लेने जाता है तो मशीन पर पहले आधार नंबर डाला जाएगा. उसके बाद संबंधित व्यक्ति का राशन स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा. बायोमीट्रिक से प्रमाणिकता जांच कर उसको राशन दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा में 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, हिसार में खाप पंचायत का फैसला

हाईकोर्ट से युवराज सिंह को मिली बड़ी राहत, हरियाणा सरकार को नोटिस, नहीं होगी कार्रवाई

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे कंटेनर मालगाड़ी के कई डिब्बे, कई ट्रेन डायवर्ट

हरियाणा के कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- जो किसान मरे हैं, घर पर होते तो भी मरते, मचा बवाल

मुस्लिम लड़की को निकाह के लिए बालिग होना जरूरी नहीं: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश

मुस्लिम लड़की को निकाह के लिए बालिग होना जरूरी नहीं: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश

हरियाणा में राकेश टिकैत की किसान महापंचायत, हजारों की भीड़ उमड़ी, पांच प्रस्ताव भी पारित

Leave a Reply