नई दिल्ली. सोने एवं चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सुबह अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 110 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.
वहीं सोमवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 44,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. इसके अलावा जून में डिलिवरी वाले सोने का भाव 144 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 44,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 162 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 66,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. वहीं सोमवार को मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 65,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
जुलाई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 208 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. वहीं जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 66,918 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने की कीमतों में शादियों के सीजन तक और आ सकती है गिरावट, 42000 तक आ सकता है रेट
सोने की कीमतों में शादियों के सीजन तक और आ सकती है गिरावट, 42000 तक आ सकता है रेट
सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट, 44,500 रुपये प्रति तोला पर पहुंची सोने की कीमत
सोने-चांदी के दाम में आयी गिरावट, 217 रुपये प्रति तोला सस्ता हुआ सोना
सोने के दाम में आया उछाल, चांदी भी चमकी
नीचे आया सोने का दाम, बढ़ी चांदी की कीमत
Leave a Reply