रियलमी के पॉपुलर स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स कार्निवल सेल चल रही है. सेल में पॉपुलर ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को अच्छी डील पर खरीदा जा सकता है. सेल में कुछ बेस्ट ऑफर्स की बात करें रियलमी के दमदार फोन रियलमी C15 को सस्ते में खरीदा जा है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रियलमी C15 को 11,999 रुपये के बजाए 8,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसका क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, और 6000mAh की बैटरी है.
इसके अलावा फोन पर अडिशनल ऑफर भी दिए जा रहे हैं. यानी कि अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए एक्सिस बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. तो अगर ये ऑफर और छूट सुनकर आपका भी फोन खरीदने का मन है तो आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में..
रियलमी के इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. ये 4 जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है. फोन में मिलने वाले 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन, पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद सकते हैं. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो फोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले फीचर्स के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
तीन हज़ार रुपये सस्ता हुआ शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन
3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन
10 हज़ार से भी कम हो गई Oppo के इस 3 कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन की कीमत
सस्ता हुआ Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी का मिलता है सपोर्ट
Leave a Reply