गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए शामिल करें ये चीजें

गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए शामिल करें ये चीजें

प्रेषित समय :10:19:37 AM / Thu, Mar 11th, 2021

गर्मियों के मौसम ने दस्तक दी है, ऐसे में अगर आप गर्मियों की शॉपिंग का प्लॉन कर रही हैं तो न्यूट्रल टोन्ड आउटफिट, समर ड्रेसेज और व्हाइट ड्रेस खरीदना अच्छा आप्शन हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि ड्रेसेज के साथ किस तरह की एक्सेसरीज को शामिल कर स्टाइलिश और कूल लुक पा सकती हैं. आज हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे है जिसे आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.

हैट्स और कैप

इस मौसम में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए आप हैट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप बेसिक ड्रेसेज के साथ ब्लैक, व्हाइट और न्यूट्रल कलर के हैट्स और कैप को ट्राई कर सकती हैं. लड़कियों पर राउंड शेप की हैट्स काफी अच्छा लगती हैं. राउंड हैट्स का स्पोर्टी लुक दिखने में काफी सुंदर लगता है. समर में इनका ट्रेंड कभी नहीं जाता है. आज कल मार्केट में कॉटन और क्रोशिए से बने हैट्स भी हैं.

लेयर्ड नेकलेस और ब्रेसलेट

आप ट्यूब टॉप और प्लीजिंग नेकलाइन ड्रेस के साथ लेयर्ड नेकलेस पहन सकती हैं. गर्मियों में ये लुक बेहद स्टाइलिश लगता है. लेयर्ड नेकलेस के अलावा हाथों में ब्रेसलेट भी ट्राई कर सकती हैं. ब्रेसलेट आपके कैजुल लुक को फंकी और कूल लुक देता है.

स्कार्फ

हर मौसम में आप स्कार्फ कैरी कर सकती हैं. प्रिंटेड स्कार्फ आपको ड्रिफेंट लुक देगा. आप प्लेन और प्रिटेंड ड्रेसेज के साथ स्कार्फ कैरी कर सकती हैं. गर्मियों में स्कार्फ आपको रिलैक्स करने के काम भी आता है. साथ ही आप इसका इस्तेमाल कर धूप से भी बच सकती हैं.

स्टाइलिश गॉगल्स

गर्मियों में आंखों को धूप से बचने के लिए स्टाइलिश गॉगल्स पहन सकती हैं. आप डेली वेयर के लिए नॉर्मल शेड खरीदें. इसके अलावा आप कर्की कलर फ्रेम और बड़े फ्रेम भी ट्राई कर सकती हैं. अगर आपको ड्रेस के साथ मैचिंग ग्लासेस पहनने का शौक हैं तो कलर फ्रेम भी खरीद सकती हैं.

स्लिंग बैग

इस मौसम में न्यूड कलर के स्लिंग बैग आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन रहेगा. आप न्यूड कलर के बैग को किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं. न्यूड कलर का ट्रेंड कभी नहीं जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बॉडी शेप के हिसाब से चुनें Jeans, दिखेंगी कूल और स्टाइलिश

गर्मियों में हो रही है शादी तो इन मेकअप टिप्स को कभी न भूलें

सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें Tricolour Eyemakeup

Leave a Reply