ममता बनर्जी की हालत में सुधार, व्हील चेयर पर करेंगी पुरुलिया की चुनावी रैली

ममता बनर्जी की हालत में सुधार, व्हील चेयर पर करेंगी पुरुलिया की चुनावी रैली

प्रेषित समय :08:30:33 AM / Fri, Mar 12th, 2021

नंदीग्राम. नंदीग्राम में घायल हुईं ममता बनर्जी अभी कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं. हड्डियों में चोट के चलते उनके पैर में प्लास्टर लगा है. ऐसे में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में देरी हो सकती है. हालांकि ममता बनर्जी ने गुरुवार दोपहर को एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि वो 13 मार्च को पुरुलिया की रैली व्हील चेयर से करेंगी. इसके लिए ममता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं और लोगों से सहयोग की अपील भी की थी

डॉक्टरों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत में मामूली सुधार हुआ है और वे स्थिर हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गुरुवार देर रात ये जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि सीएम के कई टेस्ट हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं. इलाज से उन्हें फायदा हो रहा है.

सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके बाएं पैर का एक्स-रे किया गया था जिसमें डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज के बारे में पता चला है. डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज एक तरह का गठिया रोग होता है और यह तब होता है जब हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक नष्ट होने लगते हैं. डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं. इसके अलावा, उनके बाएं कंधे, कलाई और गर्दन में भी चोटें हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ममता बनर्जी ने अस्पताल से जारी किया वीडियो संदेश, कार्यकर्ताओं से की शांति बनाये रखने की अपील

कांग्रेस ने खोला ममता के खिलाफ मोर्चा, अधीर रंजन चौधरी ने कहा सहानुभूति हासिल करने की कोशिश

ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोटें, सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत

ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोटें, सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत

प.बंगाल में बवाल, सीएम ममता बनर्जी का पैर कुचलने की कोशिश, बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

बंगाल चुनाव: शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद ममता बैनर्जी ने नंदीग्राम में भरा नामांकन

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में सर्वे तो ममता के साथ हैं, कैसे मात देंगे मोदी?

बंगाल: ममता की बीजेपी को चेतावनी, बोलीं- मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं

Leave a Reply