Reliance jio ने हाल ही में तीन नए अनलिमिटेड प्लान पेश किए हैं जो खासतौर पर जियो यूजर्स के लिए हैं। इन तीनों प्लान की कीमत 1,999 रुपये, 1,499 रुपये और 749 रुपये है। 1,999 रुपये और 1,499 रुपये वाले जियो फोन प्लान जियो फोन के नए यूजर्स के लिए जबकि 749 रुपये वाला प्लान मौजूदा यूजर्स के लिए है। इन तीनों प्लान को Jio Phone 2021 Offer के तहत लॉन्च किया गया। आज हम आपको बताएंगे कि जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान में क्या-कुछ खास है।
1,499 रुपये वाला जियो फोन प्लान
जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। यानी 28 दिन की 12 साइकल के लिए यह प्लान वैलिड है। इस प्लान में हर साइकल में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। तय डेटा के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इसके अलावा एक रिचार्ज साइकल में 50 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।
बता दें कि जियो के इस प्लान को सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़ आदि का सब्सक्रिप्शन भी जियो के इस प्लान में ऑफर किया जाता है। सबसे खास कि जियो के इस प्लान में कंपनी फ्री जियो फोन भी दे रही है।
वहीं 1999 रुपये वाले प्लान में यही सब बेनिफिट दो साल के लिए ऑफर किए जाते हैं। बात करें 749 रुपये वाले जियो फोन प्लान की तो मौजूदा जियो फोन यूजर्स इस रिार्ज प्लान का फायदा ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी एक साल यानी 28 दिन की 12 साइकल के लिए मिलता है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीएसएनएल यूजर्स को मिल रहा फ्री सिम कार्ड और 75 रुपये वाला प्लान वाउचर
BSNL: 500GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले तीन नए प्लान लॉन्च
BSNL ने पेश किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, 47 रुपये में मिलेगा 14जीबी डेटा
Jio का सस्ता प्लान! सिर्फ 129 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर करें अनलिमिटेड फ्री कॉल
BSNL का शानदार ऑफर, 109 रुपये वाले प्लान में अब मिलेगा डबल डेटा
Leave a Reply