सैमसंग ने आखिरकार अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू होगी। वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy M12 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले- 6.5 इंच की TFT (720 x 1600 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन)
प्रोसैसर- एक्सिनोस 800
रैम- 4GB / 6GB
इंटर्नल स्टोरेज- 64GB /128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core OS
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप- 48MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा- 8MP
बैटरी- 6,000 mAh
कनैक्टिविटी- 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हैडफोन जैक
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सस्ता हुआ Realme का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन C15
Realme C21 स्मार्टफोन, 9 हजार से भी कम कीमत में हुआ लांच
64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले फीचर्स के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
तीन हज़ार रुपये सस्ता हुआ शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन
एक हजार कम कीमत पर मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Realme का स्मार्टफोन
Leave a Reply