यूपी : मिर्जापुर में राष्ट्रपति के दौरे से पहले सड़क किनारे खून से लथपथ मिले 3 शव, हत्या की आशंका

यूपी : मिर्जापुर में राष्ट्रपति के दौरे से पहले सड़क किनारे खून से लथपथ मिले 3 शव, हत्या की आशंका

प्रेषित समय :16:49:38 PM / Sun, Mar 14th, 2021

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में खून से लथपथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि इनकी बेरहमी से हत्या की गई है. हत्या के बाद शवों को सड़क के किनारे फेंका गया है. घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर स्थित चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है. बता दें कि राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद आज मिर्जापुर के दौरे पर आ रहे हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि चुनार कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित नंदूपुर रुदौली गांव के पास सड़क किनारे तीन युवकों के शव मिले है. ऐसे आशंका है कि तीनों युवकों की हत्या कर शव को राज्य मार्ग-74 के किनारे फेंका गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि एक शव के पास मिले कागजात से एक युवक की पहचान हो गई. जो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी गांव का निवासी है, जिसका नाम राजकुमार यादव था. उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसके भाई ने उसकी शिनाख्त की. उसने बताया कि शनिवार की रात उसका भाई राजकुमार स्कॉर्पियो मालिक पिंटू और अपने साथी ओम के साथ निकला था. पुलिस उन दोनों के शव की शिनाख्त कर छानबीन में जुटी है. शव को देखने से लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. घटनास्थल पर एक कारतूस भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं गोली मारकर तो हत्या नहीं की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश यादव सहित 20 के खिलाफ केस दर्ज

आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यूपी पंचायत का चुनाव लड़ेगी, जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

यूपी : औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में 572 पदों पर होगी भर्ती

Leave a Reply