प्रदीप द्विवेदी. नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट का मामला- हमला या हादसा में उलझ कर रह गया है.
हालांकि, इसके बाद दोनों ओर से बयानी जंग जारी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यह हमला हो या हादसा, इसके सियासी असर से बीजेपी कैसे बचेगी.
इसे लेकर चुनाव आयोग भी एक्शन में है, जिसके नतीजे में विभिन्न स्टार प्रचारकों के लिए भी अब सुरक्षा घेरे के नए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
खबर है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट मामले में चुनाव आयोग ने कड़ा ऐक्शन लिया है, जिसके तहत ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को पद से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.
इनके अलावा चुनाव आयोग ने पूर्व मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है, तो इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर के डीएम विभु गोयल को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. विभु गोयल की जगह स्मिता पांडे को नियुक्त किया गया है, जबकि विभु गोयल का गैर-चुनावी पद पर तबादला कर दिया गया है.
खबरों पर भरोसा करें तो पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर ये ऐक्शन लिए गए हैं.
बहरहाल, सीएम ममता बनर्जी चोट के बावजूद चुनाव प्रचार के लिए निकल गई हैं और चुनाव प्रचार के दौरान इसके कारण उनके पक्ष जो भावनात्मक असर होगा, उससे बीजेपी कैसे निपटेगी, यह देखना होगा!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में सर्वे तो ममता के साथ हैं, कैसे मात देंगे मोदी?
पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी गरजीं, बोली- जो हमसे टकराता है, वो चूर-चूर हो जाता है
पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी बोले- दीदी ने बंगाल के लोगों का भरोसा तोड़ा
Leave a Reply