नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल फतह पाने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाने में जुटे हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही है, लेकिन जनता अपना नुमाइंदा किसे चुनेगी यह तो मतगणना ही तय करेगी. राज्य में आठ चरणों में चुनाव होना है, जबकि 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
वहीं, राज्य की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता में बने रहने के लिए लगातार चुनावी सभा कर बीजेपी की केंद्र सरकार को घेर रही हैं. ममता बनर्जी सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और दार्जीलिंग में मार्च कर रही हैं. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, केन्द्र की योजनाओं का कितना फायदा हुआ.
तेल और गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रसोई गैस की कीमत इतनी पहुंच से बाहर है कि सिलेंडर अब आम लोगों के घरों में नहीं रखे जा सकते हैं. सरकार क्या कर रही है? ममता ने कहा, हमें केन्द्र सरकार को हटाने के लिए काम करना है. ममता ने कहा, जो हमसे टकराता है, वो चूर-चूर हो जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल इलेक्शन: टीएमसी के 291 प्रत्याशियों की घोषणा, ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ेेंगी
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव? सीएम ममता और पीएम मोदी, दोनों की सियासी इज्जत दांव पर!
Leave a Reply