चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को राज्य की सत्तासीन पार्टी एआईएडीएमके ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. एआईएडीएमके की तरफ से घोषणा पत्र पढ़ते हुए पार्टी नेता सी पोन्नैयन ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर हर साल हर परिवार को एलपीजी के 6 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. इसके साथ-साथ हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि हम भारत में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता और आवासीय परमिट के लिए केंद्रीय सरकार से अनुरोध करेंगे. एआईएडीएमके केंद्र सरकार से नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने के लिए कहती रहेगी.
इससे पहले डीएमके ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था. डीएमके के घोषणा पत्र में विद्यार्थियों को मुफ्त में डाटा कार्ड के साथ कंप्यूटर टैबलेट देने और राज्य की 75 प्रतिशत नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने के लिए कानून बनाने सहित कई वादे किए गए हैं. पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि सरकारी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को मुफ्त डाटा के साथ टैबलेट दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर डीएमके सत्ता में आती है तो पेट्रोल एवं डीजल पर लगे करों में कटौती कर क्रमश: पांच और चार रुपये की कमी की जाएगी. स्टालिन ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए गठित अरुमुगसामी समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. एआईएडीएमके 177 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि पार्टी के गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वहीं 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए छह अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है. नतीजों का ऐलान 2 मई को होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल में आरपीएफ ने चेन्नई-मंगलपुरम एक्सप्रेस से बरामद की जिलेटिन की 100 छड़ें और 350 डेटोनेटर
चेन्नई: सीबीएसई के 10वीं के प्रश्न पत्र को लेकर मचा बवाल, किसानों को बताया उपद्रवी
चेन्नई टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा, 3 विकेट खो चुकी इंग्लैंड को जीत के लिए 429 रन चाहिए
Leave a Reply