केबीसी में जीते 50 लाख रुपए न देने पर बीबी को दिया तलाक..!

केबीसी में जीते 50 लाख रुपए न देने पर बीबी को दिया तलाक..!

प्रेषित समय :21:21:01 PM / Tue, Mar 16th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सगी बहनों द्वारा कौन बनेगा करोड़पति में ५० लाख रुपए जीते, बड़ी बहन का पति जीते हुए रुपयों की मांग कर प्रताडि़त करने लगा, आए दिन मारपीट करता, ससुराल भगा देता था, इसके बाद भी जब पत्नी ने रुपया नहीं दिया तो पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी को तलाक दे दिया. तलाक, तलाक, तलाक सुनकर पत्नी ससुराल का पता तक भूल गई, उसने थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि यदि मामले में एफआईआर नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

                                   पुलिस के अनुसार तलैया क्षेत्र भोपाल में रहने वाली महिला सायरा (परिवर्तित नाम) उम्र ३६ वर्ष के पिता व्यापारी है, सायरा दिसम्बर २०१२ ने अपनी बहन के साथ मुम्बई में क ौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया, जहां से दोनों बहनों ने ५० लाख रुपए जीते थे. इसके करीब तीन वर्ष बार सायरा की शादी ऐशबाग निवासी नादिर हुसैन से हो गई, सायरा के मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज में कई तोला सोने के जेवर व नगदी रुपया भी दिया था, शादी के कुछ दिन बाद से ही नादिर द्वारा केबीसी में जीते हुए रुपयों को प्रताडि़त किया जाने लगा, कई बाद सायरा को मारपीट कर घर से भगा दिया गया, बेटी सायरा की परेशानियों को देखते हुए मायके वालों ने कई बार रुपए भी दिए लेकिन नादिर की भूख बढ़ती ही चली गई. पति द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान सायरा अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी. १३ मार्च को सायरा अपने बड़े भाई के घर पर थी, इस दौरान पति नादिर हुसैन पहुंचा, जिसने पत्नी सायरा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की, सायरा द्वारा विरोध किए जाने पर नादिर ने चिल्लाते हुए कहा कि आज तुझे तलाक देता हूं, तलाक, तलाक, तलाक. पति द्वारा तीन बार तलाक कहे जाने से सायरा की मानसिक स्थिति बिगड़ गई, उसने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि पति नादिर हुसैन के खिलाफ एक दो दिन में प्रकरण दर्ज नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लेगी.

पहले से ही चल रहा दहेज प्रताडऩा का मामला-

पुलिस को पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि नादिर हुसैन की प्रताडऩा से परेशान होकर कई बार मायके वालों ने केबीसी में जीते हुए रुपयों से उसे रकम दी, इसके बाद भी वह प्रताडि़त करता रहा, जिसपर नादिर के खिलाफ ऐशबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसपर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया, कई बार दोनों की काउंसिलिंग भी हुई, इसके बाद भी कोई सुधार नहीं आया, लॉक डाउन के बाद से वह बेरोजगार है, कुछ काम भी नहीं कर रहा था.

पत्नी ही साथ नही रहना चाहती, गुस्से में दे दिया तलाक-

इधर पुलिस को पूछताछ में नादिर हुसैन ने कहा कि पत्नी सायरा के साथ रहने के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन वह वह साथ में रहना ही नही चाहती, उसपर झूठे आरोप लगाए गए है, वह कई दिनों से पत्नी को मनाकर अपने घर चलने के लिए कहा रहा था, उस दिन भी वह पत्नी सायरा को लेने के लिए गया था, जब वह नही मानी तो गुस्से में तलाक दे दिया.

तलाक के पहले ही कर चुका है दूसरी शादी-

पुलिस को शिकायत में यह भी बताया गया है कि पत्नी सायरा को तलाक देने के पहले ही आरोपी नादिर हुसैन दूसरी शादी कर चुका है. पति द्वारा तलाक दिए जाने व दूसरी शादी की बात पता चलने के बाद सायरा मानसिक तनाव में आ गई यहां तक कि वह अपने घर का पता तक भूल गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का कोरोना का कहर, इंदौर, भोपाल में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू , जबलपुर सहित अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होगे बाजार..!

एमपी का कोरोना का कहर, इंदौर, भोपाल में 17 मार्च से नाइट कफ्र्यू, जबलपुर सहित अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे बंद होगे बाजार..!

Leave a Reply