पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, मझौली, बरगी व पनागर में हुई दुर्घटनों में किसान सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन चालकों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढिरहा उमरिया निवासी मनीष कुमार राजपूत पेशे से किसान है, वह मनीष दोपहर के वक्त संदीप व्यवहार के खेत जाने के लिए निकला, जब वह सड़क पार कर रहा था, इस दौरान पीछे से आए ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी, ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही उछलकर दूर जा गिरा, हादसे में मनीष के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे देख आसपास के लोग आ गए, जिन्होने घायल मनीष को उपचार के लिए मझौली के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मनीष को मृत घोषित कर दिया.
सगाई कार्यक्रम से लौट रहे युवक की मौत-
इसी तरह ग्राम माढापाठा निवासी महेत पिता साकू मरकाम उम्र 23 वर्ष मोटर साइकल से अपने रिश्तेदार के घर आयोजित सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात अपने घर के लिए रवाना हुआ. महेत जब मोटर साइकल से सागर ढाबा के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी, वाहन की टक्कर लगते ही महेत मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटता चला गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
पनागर में हादसा-
ग्राम मझगवां पनागर निवासी कुंतीबाई कोल उम्र 40 वर्ष को बीती शाम 6 बजे के लगभग हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजन शहर के दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए पनागर थाना स्थानान्तरित कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply