नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर अकसर एक से बढ़कर एक कारनामे देखने को मिलते हैं. कभी कोई टीम पहाड़ सा स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाती है तो कभी ऐसा होता है कि टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो जाए. कुछ ऐसा ही वीमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में हुआ. इस मुकाबले में मुंबई ने नागालैंड को 10 विकेट से हराया और गजब की बात ये है कि उसने जीत सिर्फ 4 गेंदों में हासिल की.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन बनाए. मुंबई की मजबूत टीम ने ये लक्ष्य महज 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस वनडे मैच में नागालैंड की टीम 17.4 ओवर में ही ढेर हो गई.
नागालैंड का शर्मनाक प्रदर्शन
नागालैंड की टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. टीम की 6 खिलाड़ी शून्य पर पैवेलियन लौटीं. नगालैंड के लिए सरीबा ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. उसके बाद दूसरा सबसे स्कोर अतिरिक्त रनों से आया. नगालैंड को वाइड से 3 अतिरिक्त रन मिले.
मुंबई की जीत
महज 18 रनों के लक्ष्य को मुंबई की ओपनरों ने महज 4 गेंदों में बना डाला. ईशा ओझा ने 4 गेंद पर 13 और वरुशाली भगत ने 1 गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. एक गेंद नो बॉल थी जिसके बाद मुंबई महज 4 गेंद में ही मैच जीत गई. बता दें इस टूर्नामेंट में ये नागालैंड की लगातार तीसरी हार है. इससे पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ भी नागालैंड की टीम महज 27 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. पंजाब के खिलाफ भी नागालैंड 55 रनों पर ऑल आउट हो गई. नगालैंड तीनों मैच 10 विकेट से हारी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिकेटर मिताली राज ने रचा इतिहास 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बैट्स-वुमैन
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
पेट्रोल शतक के लिए याद रखा जाएगा सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम!
Leave a Reply