प्रदीप द्विवेदी. गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने किया.
जाहिर है, इस पर सियासी चर्चाएं, प्रतिक्रियाएं होनी ही थी.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने शब्दबाण चलाए- सरदार पटेल एयरपोर्ट अदानी के नाम कर दिया, सरदार पटेल स्टेडियम मोदी के नाम कर दिया, देश की संपत्तियों की तरह स्टेडियम के दो पैवेलियन भी अपने उद्योगपति मित्रों के नाम कर दिया.
यही तो है हम दो हमारे दो सरकार!
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया- अब लोहपुरुष सरदार पटेल को भी वणक्कम!
पहले महात्मा गांधी को खादी कैलेंडर से गायब किया और अब मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल को. एक “आत्ममुग्ध” प्रधानमंत्री और चाटुकारों की सरकार से इसी शर्मनाक व्यवहार की उम्मीद थी.
जान लें, ‘बापू’ और ‘सरदार’ का नाम भाजपाई कभी नही मिटा सकते. गुजरात की अस्मिता को ललकारा है भाजपा ने!
जान लें, सरदार पटेल का नाम मिटा न तो नरेंद्र मोदी बड़े हो सकते और न ही सरदार पटेल की अमर ख्याति छोटी होगी.
और देश के राष्ट्रपति ने ऐतराज क्यों नही किया? वो इस कुकृत्य में भागीदार क्यों बने?
देश जबाब मांगता है!
गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं? सरदार पटेल के नाम पर मत मांगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही है. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी.
बहरहाल, इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इधर, सबसे बडे नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन हुआ और उधर, केन्द्र की मोदी सरकार ने इस शुभ अवसर पर पेट्रोल शतक ठोक दिया है!
https://twitter.com/ShankersinhBapu/status/1364538448271433734
Loading...
Leave a Reply