लखनऊ. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म राम सेतु के बारे में सीएम से जानकारी साझा की. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी वॉक फिल्म इंडस्ट्री को भी लेकर बातचीत हुई. मुंबई दौरे के दौरान अक्षय कुमार से पहले भी सीएम योगी की मुलाकात हुई थी.
यूपी में फिल्म जगत की संभावनाओं को लेकर आज फिर से चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में फिल्म शूटिंग और फिल्म सिटी के साथ-साथ कई मुद्दों पर सीएम ने अक्षय कुमार से बातचीत की.
बता दें, इस फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी लीडिंग लेडी जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूचा के साथ अक्षय कुमार आज ही अयोध्या पहुंचे हैं. अक्षय कुमार ने आज ही अपनी फिल्म के मुहूर्त की पहली फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. अक्षय ने पूजन करते पंडितों और श्री राम दरबार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आज श्री अयोध्या जी में फिल्म "रामसेतु" के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. जय श्री राम!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रामसेतु में अक्षय कुमार के साथ फिर दिखेगा जैकलिन का जलवा
अक्षय कुमार बीएसएफ द्वारा आयोजित वालीबॉल मैत्री मैच में खेलेंगे!
सीएम योगी के निर्देश के बाद भी अफसर नहीं उठाते फोन, 20 डीएम, 4 मंडलायुक्त से मांगा गया स्पष्टीकरण
2 मई के बाद बीजेपी की सरकार टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर दिलायेगी सजा: योगी आदित्यनाथ
योगी सरकार यूपी में खोलेगी देश का पहला 3डी वर्चुअल एग्जीविशन मॉल, होंगे 500 स्टॉल
असम विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों में बनी सहमति
Leave a Reply