नई दिल्ली. असम विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों, असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि एजीपी 26 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है. जबकि यूपीपीपल 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बाकी 92 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सीटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में असम बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री हेमंत विश्व शर्मा, असम गण परिषद और असम बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी बैठक में मौजूद रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को भी इस सिलसिले में एक अहम बैठक हुई थी. जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, एजीपी के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, भाजपा नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने भाजपा और एजीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!
गुलाम नबी आजाद द्वारा की गई पीएम मोदी की तारीफ से जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष खफा, पहुंचे दिल्ली
दिल्ली-यूपीवासियों को मिली राहत: गाजीपुर बॉर्डर से हटाये गये कंटीले तार, आवागमन हुआ शुरू
10वीं पास दिल्ली में पाएं सरकारी नौकरी, डाक विभाग में आवेदन का आखिरी मौका
दिल्ली के प्रताप नगर स्थित ऑटो पार्ट्स की फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोग घायल
देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में छायेगा कोहरा
दिल्ली में 15 साल में सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, कई राज्यों में बारिश के आसार
असम: मजदूरों से मिलीं प्रियंका, टोकरी माथे पर लगाकर तोड़ीं चाय की पत्तियां
मोदी सरकार ने असम का गौरव बढ़ाने के लिये ढेरों कार्य किए: अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी ने असम में देश को समर्पित की कई परियोजनायें
Leave a Reply