आधार से लिंक नहीं होने पर राशनकार्ड रद्द होना गंभीर मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

आधार से लिंक नहीं होने पर राशनकार्ड रद्द होना गंभीर मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

प्रेषित समय :16:10:07 PM / Thu, Mar 18th, 2021

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान आधार कार्ड से लिंक न होने की वजह से तीन करोड़ राशनकार्ड रद्द किए जाने को गंभीर मुद्दा बताया. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र व राज्य सरकारों से जवाब भी तलब किया है. बता दें कि झारखंड की रहने वाली एक महिला कोइली देवी ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि आधार से लिंक न होने की वजह से तीन करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड रद्द किए गए और इससे भुखमरी की नौबत आ गई.

चीफ जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की पीठ शुरू में पीआईएल पर सुनवाई को लेकर अनिच्छुक थी, लेकिन बाद में जब वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस ने आग्रह करते हुए कहा कि यह गंभीर मुद्दा है. तीन करोड़ राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न होने की वजह से रद्द कर दिए गए हैं. आदिवासी इलाकों में इंटरनेट सेवाओं की कमी के कारण आधार विवरण के साथ राशन कार्डों की गैर-सीडिंग नहीं हुई. जिसके परिणामस्वरूप राशन कार्ड रद्द हो गए और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को उनके खाद्यान्न कोटा से वंचित कर दिया गया.

वहीं केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अमन लेखी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून में शिकायत निवारण की व्यवस्था है. अगर आधार नहीं है तो वैक्लिप डॉक्यूमेंट्स जमा कराए जा सकते हैं.

सरकार साफ कह चुकी है कि आधार न होने की स्थिति में भोजन के अधिकारी से किसी को वंचित नहीं रखा जा सकता है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है. इसके बाद कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश: हाईकोर्ट से योगी सरकार को झटका, साल 2015 को आधार मानकर ही पंचायत चुनाव में लागू होगा आरक्षण

TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

दिलीप राजपूतः सम्राट पृथ्वीराज पर आधारित फिल्म का नाम सम्मान से दिया जाए!

सरकारी नौकरियों के लिए चयन योग्यता के आधार पर होना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में कई परियोजनाओं को किया राष्ट्र को समर्पित, रिफाइनरी की भी रखी आधारशिला

दिल्ली हाइकोर्ट का निर्णय : पति पर अवैध संबंध का झूठा आरोप तलाक का आधार

Leave a Reply