TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

प्रेषित समय :10:20:48 AM / Fri, Mar 12th, 2021

चीन की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी TCL ने भारत में पहले एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस 4K HDR LED TV को TCL P725 मॉडल नंबर के साथ लाया गया है जिसे कि चार स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज़ में खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि सभी टीवी 4K HDR और डॉल्बी विजन के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टीसीएल के टीवी का मुकाबला एमआई टीवी, सैमसंग और अन्य कंपनियों से है।

TCL P725 की कीमत

TCL P725 के 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये, 50 इंच की कीमत 56,990 रुपये, 55 इंच की 62,990 रुपये और 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये रखी गई है। इनमें से 65 इंच वाले वेरियंट की बिक्री अमेज़न से ही होगी, जबकि अन्य वेरियंट्स जल्द ही ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

TCL P725 के कुछ चुनिंदा फीचर्स

एंड्रॉयड 11 पर आधारित OS वाले इन स्मार्ट टीवी में चैनल 3.0 कस्टम लॉन्चर दिया जा रहा है।कंपनी ने बताया है कि ये टीवी 7,000 एप्स और गेम्स को सपोर्ट करते हैं।गूगल प्ले स्टोर के अलावा टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है।इन स्मार्ट टीवी में आपको स्मूथ मोशन, वीडियो कॉल कैमरा और हैंड्सफ्री गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट मिलती है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

नीता अंबानी ने आधी आबादी के लिए लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म- HerCircle.in

Fujifilm ने लॉन्च किया 102 मेगापिक्सल सेंसर वाला हाई परफोर्मेंस कैमरा

महिलाओं के लिए लॉन्च हुआ नया डिजिटल प्लेटफॉर्म Her Circle

भारत में लॉन्च हुआ Motorola का नया 4K Android TV Stick

चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लॉन्च किया वायरस पासपोर्ट

Leave a Reply