कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल बाइक निंजा ZX-10R

कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल बाइक निंजा ZX-10R

प्रेषित समय :12:21:23 PM / Fri, Mar 19th, 2021

जापान की वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने 2021 मॉडल निंजा जेडएक्स-10आर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस बाइक को 14 लाख 99 हजार रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लेकर आई है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन्स (लाइम ग्रीन और फ्लैट इबोनी टाइप 2) में खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस पावरफुल बाइक में बहुत से बदलाव किए हैं जिससे यह बाइक अब पहले से ज्यादा तेज रफ्तार हासिल कर सकती है। इंजन की बात करें तो कावासाकी ने इसमें 998सीसी के इनलाइन 4-सिलेंडर BS6 इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन री-डिजाइन किया गया है जिससे यह 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, वहीं इससे 114.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई निंजा जेडएक्स-10आर में एयरोडायनामिक सुधार किए हैं।

अन्य फीचर्स

इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है जिसे कि आप रिडियोलॉजी ऐप के जरिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, एस-केटीआरसी (स्पोर्ट-कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल) और कावासाकी लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Destini, Maestro Edge 110 का स्पेशल एडिशन

हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन

BMW ने लॉन्च की मेड इन इंडिया परफॉर्मेंस सेडान कार M340i xDrive

TVS ने लॉन्च की 2021 मॉडल Apache RTR 160 4V, जानें एक्स शोरूम कीमत

लॉन्च हुई 2021 मॉडल टाटा सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये

लॉन्च हुई नई 2021 मॉडल जावा 42, शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये

नई Benelli Imperiale 400 भारत में हुई लॉन्च, पुराने मॉडल से 10000 रुपये सस्ती

Leave a Reply