सऊदी अरब ने अपने यहां के पुरुषों पर इन चार देशों की महिलाओं से शादी करने पर लगाई रोक

सऊदी अरब ने अपने यहां के पुरुषों पर इन चार देशों की महिलाओं से शादी करने पर लगाई रोक

प्रेषित समय :08:14:55 AM / Sat, Mar 20th, 2021

रियाद. सऊदी अरब ने अपने देश के पुरुषों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की महिलाओं से शादी करने से रोक दिया है. अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार सऊदी में फिलहाल इन चार देशों की 50,000 महिलाएं रहती हैं.

मक्का के पुलिस महानिदेशक मेजर जनरल असफ अल-कुरैशी के हवाले से एक रिपोटज़् में कहा गया है कि विदेशियों से शादी करने की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुषों को अब सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा.

जानकारी के अनुसार यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सऊदी पुरुषों को विदेशियों से शादी करने से रोका जा सके. इसके साथ ही  विदेशियों के साथ शादी की अनुमति जारी करने से पहले अतिरिक्त नियम तय किए गए हैं. कुरैशी ने कहा- विदेशी महिलाओं से शादी करने की इच्छा रखने वालों को पहले सरकार की सहमति लेनी होगी. साथ ही शादी करने के लिए अप्लीकेशन देना होगा.

कुरैशी ने कहा कि तलाकशुदा पुरुषों को तलाक के छह महीने के भीतर आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि आवेदकों की उम्र 25 से अधिक होनी चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आवेदक पहले से ही शादीशुदा है, तो उसे अस्पताल से एक रिपोर्ट देनी होगी जो यह साबित करे कि उनकी पत्नी या तो विकलांग है, पुरानी बीमारी से पीडि़त है या बांझ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सऊदी अरब ने लागू किया नया कफाला सिस्टम, अब अपनी मर्जी से नौकरी बदल सकेंगे कामगार

सऊदी अरब में कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला, क्रूड आयल के दाम बढ़े

सऊदी सरकार का फरमान, कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाया तो नहीं कर पाएंगे इस साल हज

Leave a Reply