कोरोना हो रहा खतरनाक, लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना हो रहा खतरनाक, लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा मामले

प्रेषित समय :21:13:46 PM / Sun, Mar 21st, 2021

नई दिल्ली. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43,846 संक्रमित मिले हैं, जो 115 दिनों में से सबसे ज्यादा है. इससे पहले 26 नवंबर को एक दिन में 43,082 केस मिले थे. इस बीच, केंद्र सरकार ने हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को लेकर चेताया है कि प्रभावित राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि हरिद्वार में रोजाना करीब 40 संक्रमित मिल रहे हैं और एक महीने चलने वाले कुंभ में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. कुंभ में पवित्र शाही स्नान के बाद स्थानीय लोगों में संक्रमण बढऩे की आशंका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है.

मंत्रालय ने कहा, लगातार 11वें दिन मामले बढऩे के साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 1,15,99,130 हो चुकी हैं, जिनमें से 3,09,087 सक्रिय मामले हैं. यह कुल मामलों का 2.66 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत हुई है, जो 97 दिन बाद सबसे ज्यादा है. सक्रिय मामलों में इजाफा होने के साथ रिकवरी दर गिरकर 95.96 फीसदी हो गई है.

अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं कुल 1,59,755 की मौत हुई है. संक्रमण से मृत्यु दर बढ़कर 1.38 फीसदी हो गई है. मरीजों के बढऩे का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो मौतें बढ़ सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मौसमी बीमारी बन सकता है कोरोना वायरस, कई वर्षों तक रहेगा खतरा- संयुक्‍त राष्‍ट्र

नहीं थम रहा कोरोना वायरस को संक्रमण, फिर सामने आये 24 हजार से ज्यादा नये केस

Leave a Reply