देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 24,492 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 131 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. देश में अब तक तीन करोड़ 29 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 9 हजार 831 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 23 हजार 432 हो गई है. वहीं कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 543 है. कल 20 हजार 191 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 82 लाख 80 हजार 763 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 लाख 73 हजार 350 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति नियंत्रण में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंतित केेंद्र सरकार, मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठक
कोरोना वायरस का कहर: तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा, दर्ज हुये रिकार्ड नये मामले
जबलपुर में कोरोना के दो डोज लगने के बाद भी डाक्टर पाजिटिव..!
कोरोना से निपटने पूरे महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन लगाने की चेतावनी, फिलहाल 4 शहरों में है लागू
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, फिर सामने आये 25 हजार से ज्यादा नये मामले
Leave a Reply