राजस्थान के सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर भर्ती

राजस्थान के सहकारी उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर भर्ती

प्रेषित समय :13:08:43 PM / Sun, Mar 21st, 2021

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों भर्ती की जाएगी।

आंजना ने बताया कि इसके लिए आगमी 20 अप्रैल, तक आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/ जूनियर असिस्टेंट/ सेल्समेन/ गोडाउन कीपर/ स्टोर कीपर/ टाईिपस्ट/ कैशियर के 385 पदों पर राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी। विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा।

मीणा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। आवेदन 20 मार्च से 20 अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यथीर् को आवेदन करना होगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटफिकेशन जल्द, जानें योग्यता व आयुसीमा

यूपी : औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में 572 पदों पर होगी भर्ती

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के 138 पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

जीडी कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

Leave a Reply