नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का खतरा रोज ब रोज बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस के 47,005 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह 130 दिनों में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके पहले 11 नवंबर 2020 को इससे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
नए मामलों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. 1 दिन में 213 मरीजों की मौत हो गई है. 13 जनवरी के बाद मौत के आंकड़ा 200 के पार गया है. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,45,000 पार पहुंच गई है. बीते 1 माह में सक्रिय मामले 90 फीसदी बढ़ गए हैं.
देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 30,535 नए मामले दर्ज किए हैं. यह मार्च 2020 के बाद से दैनिक मामलों की सबसे अधिक संख्या है.
राज्य में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 24,79,682 हो गई है. पुणे, औरंगाबाद, नासिक और ठाणे शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. 1 दिन की बात करें तो महाराष्ट्र में अकेले 99 लोगों की जान गई. पंजाब में 44, केरल में 13 और छत्तीसगढ़ में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत हुई है.
पिछले एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के नए केस में 67 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन सात दिनों के दौरान एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इस दौरान डेथ रेट भी 41 फीसदी बढ़ गया है. बीते 7 दिनों में पिछले 9 हफ्तों के बाद सबसे ज्यादा 1239 लोगों की जान गई है.
हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में पिछली लहर के मुकाबले मौत की दर बहुत कम है. बीते हफ्ते की बात करें तो सोमवार से रविवार के बीच देशभर में 2.6 लाख नए केस सामने आए हैं. जबकि इससे पिछले हफ्ते 1.55 लाख नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 823 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 663 लोग ठीक हुए हैं और 1 की मौत हुई है. दिल्ली में 14 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कोरोना वायरस के अब तक कुल 6,47,984 मामले सामने आ चुके हैं.
पंजाब में 2644 नए केस दर्ज किए गए हैं. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में 1,715 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में भी एक दिन 1580 मामले दर्ज हुए जो चार महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,153 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश, कोरोना है कारण
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को किया आगाह, हरिद्वार कुंभ से बढ़ सकता है कोरोना, बरतें सावधानियां
जबलपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, थम गया शहर, दिखा लॉक-डाउन का असर
Leave a Reply