नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर अकसर विवाद होते रहते हैं और कई बार ये विवाद हाथापाई में तब्दील हो जाते हैं. ऐसा ही मामला न्यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड में सामने आया है. ऑकलैंड में एक कम्युनिटी मैच के दौरान क्रिकेटर को विरोधी खिलाड़ी ने मुक्का मार दिया. चेहरे पर लगे मुक्के से क्रिकेटर वहीं बेहोश हो गया और उसे काफी देर बाद होश आया.
न्यूजीलैंड के अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ऑकलैंड के पाकुरंगा में खेले जा रहे मैच में अरशद बशीर न्यू लिन क्रिकेट क्लब के लिए गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक गेंद को नो बॉल करार दिया गया जिसके बाद बशीर ने बेईमानी ना करने की बात कही.
बशीर की ये बात सुनकर हौविक पाकुरंगा क्रिकेट क्लब का एक खिलाड़ी भड़क गया और उसने बशीर के मुंह पर मुक्का जड़ दिया. मुक्का पड़ते ही बशीर मैदान पर ही बेहोश हो गए और उन्हें कुछ मिनट बाद होश आया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिला टीम ने क्रिकेट के मैदान पर हैरतअंगेज कारनामा, महज 4 गेंद में वनडे मैच जीता
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, पहली तस्वीर सामने आई
क्रिकेटर मिताली राज ने रचा इतिहास 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बैट्स-वुमैन
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
Leave a Reply