छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन जवान शहीद, अनेक घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन जवान शहीद, अनेक घायल

प्रेषित समय :18:23:50 PM / Tue, Mar 23rd, 2021

रायपुर. सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव ने नक्सलियों की कमर तोड़कर रख दी है. वे अब सुरक्षाबलों से आमने-सामने भिडऩे के बजाय उन पर धोखे से आईईडी विस्फोट कर हमलों को अंजाम दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में घात लगाकर किए गए ऐसे ही आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए और 15 घायल हो गए. यह हमला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में हुआ जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया.

जानकारी के अनुसार जिले के कड़ेनार इलाके में धौड़ाई और पल्लेनार के बीच घना जंगल है. नक्सलियों ने यहीं पर घात लगाकर बस को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह जवान मंदोड़ा जा रहा थे. यह आशंका जरूर जताई जा रही है कि शहीद जवानों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल जवानों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन जारी है.

नक्सलियों ने 17 मार्च को शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था. नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वे जनता की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने बातचीत के लिए तीन शर्तें भी रखीं थीं. इनमें सशस्त्र बलों को हटाने, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना शर्त रिहाई शामिल थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश, कोरोना है कारण

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त शीघ्र होगी जारी, सीएम ने दिये निर्देश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराये दो ईनामी नक्सलवादी

छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला, अध्यक्ष ने खुद किया खुलासा

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये आईईडी लगाते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत

छत्तीसगढ़ से कार के दरवाजों में छिपाकर ला रहे थे 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो

Leave a Reply