छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराये दो ईनामी नक्सलवादी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराये दो ईनामी नक्सलवादी

प्रेषित समय :12:12:22 PM / Sun, Mar 21st, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच कुआकोंडा थाना श्रेत्र के कवासीपारा और बारेगुड़ा के पास स्थित जंगल में हुयी भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों माड़वी हड़मा और अएता को मार गिराया.

जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कवासीपारा और बारेगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो नक्सलियों को मार गिराया.

इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख कुछ नक्सली मौके से फरार हो गए. मौके पर चलाये गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों के शव बरामद किए. साथ ही एक 9 एम एम की पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया है. नक्सलियों के पास से दो बैग भी मिले, जिसमें 5 किलो वजन का आईईडी बम और ब्लैक ड्रेस जब्त की गयी है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि माड़वी हड़मा माओवादियों के कटेकल्याण एलजीएस का डिप्टी कमांडर था तथा उसके सर पर तीन लाख रुपए का इनाम था. वहीं नक्सली अएता एटापाल क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर था और उसके सर पर एक लाख रुपए का इनाम है. हड़मा के खिलाफ कटेकल्याण थाने में तीन और कुआकोंडा थाने में दो मामले दर्ज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों में लगाई आग, श्रमिकों को काम नहीं करने धमकायाा

एमपी के मंडला जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में खोखली नक्सली विचारधारा से निराश ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

एमपी के बालाघाट में सड़क निर्माण में लगी गाडिय़ों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये आईईडी लगाते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा, गर्भगृह में पहुंचे 13 बीजेपी एमएलए निलंबित, सदन की कार्यवाही स्थगित

छत्तीसगढ़ से कार के दरवाजों में छिपाकर ला रहे थे 40 किलो गांजा, तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो

Leave a Reply