बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 280 अंकों की तेजी

बढ़त के साथ बंद हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 280 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :16:20:55 PM / Tue, Mar 23rd, 2021

मुंबई. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. निफ्टी 14800 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स भी 50 हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा. यूएस में बॉन्ड यील्ड में नरमी से ग्लोबल सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 280 अंकों की तेजी रही और यह 50051 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 78 अंक मजबूत होकर 14815 के स्तर पर बंद हुआ है. आज ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला है.

वहीं एफएमसीजी और मेटल शेयरों में कुछ दबाव देखने को मिला है. अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं ओएनजीसी और पावरग्रिड टॉप लूजर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैसडेक में 1.25 फीसदी की तेजी रही. टेक शेयरों में अच्छी तेजी से बाजार मजबूत हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली है तो 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, एसबीआई और मारुति शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 14700 के नीचे

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट पर ब्रेक, 641 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

बढ़त के बाद लुढ़के शेयर बाजार, 585 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स में आयी 550 अंकों की गिरावट

Leave a Reply