श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है और कई जवान जख्मी हैं. सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने ई73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गए हैं और 3 घायल हो गए. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लॉवेपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. टीआरएफ ने कहा कि यह हमला नए एसएसपी के लिए वेलकम मैसेज है. गौरतलब है कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर सज्जाद अफगानी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके, जानमाल को कोई नुकसान नहीं
Leave a Reply