यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन लडेंगे अगला चुनाव, कमला हैरिस को बताया बेहतरीन साझेदार

यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन लडेंगे अगला चुनाव, कमला हैरिस को बताया बेहतरीन साझेदार

प्रेषित समय :11:15:54 AM / Fri, Mar 26th, 2021

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनकी योजना 2024 में फिर से चुनाव लडऩे की है. बाइडन ने कमला हैरिस को बेहतरीन साझेदार बताते हुए कहा कि वह भी दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं. बाइडन के इस दावे के बाद उनकी एक बार फिर अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के साथ चुनावी मैदान में टक्कर होने की संभावना है, क्योंकि ट्रंप ने भी अभी तक 2024 राष्ट्रपति चुनाव लडऩे की संभावना से इनकार नहीं किया है.

व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि मेरी योजना दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लडऩे की है. मैं इसकी ही उम्मीद कर रहा हूं. राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद बाइडन पहली बार अकेले संवाददाता सम्मेलन में आए थे.

इसमें विभिन्न मीडिया घरानों के 30 पत्रकार शामिल हुए थे और दो विदेशी मीडिया घरानों के पत्रकार भी यहां मौजूद थे. गौरतलब है कि 78 वर्षीय बाइडन अभी अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं और 2024 में वह 82 वर्ष के होंगे.

उन्होंने इसके बाद एक अन्य सवाल के जवाब में स्पष्ट किया द्घस्र मुझे किस्मत पर बहुत विश्वास है. मैं कभी साढ़े चार साल की योजना नहीं बना पाया, अभी साढ़े तीन साल और अभी बाकी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में पूछे जाने पर बाइडन ने कहा कि मैं पूरी उम्मीद कर रहा हूं कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो वह भी मेरे साथ होंगी. वह बेहतरीन काम कर रही हैं. वह एक बेहतरीन साझेदार हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के शिकागो में भारत की जय-जय, CAA और मानवाधिकारों पर आलोचना वाला प्रस्ताव गिरा

अमेरिका के कोलोराडो में बदमाशों की गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित 10 की मौत

अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे

उत्तर कोरिया ने ठुकराया वार्ता के लिये अमेरिका का प्रस्ताव, कहा पहले वापस ले विरोधी नीतियां

किम जोंग की बहन ने दी धमकी: अमेरिका कोई ऐसा काम न करे जिससे गायब हो जाये उसकी नींद

आत्मनिर्भर भारत: हथियारों के आयात में 33 फीसदी कमी, रूस-अमेरिका पर निर्भरता घटी

अमेरिका-जापान से आयेगा फंड, ऑस्ट्रेलिया बनायेगा सप्लाई चेन और भारत में बनेगा कोरोना टीका

Leave a Reply