मुंबई. भारतीय क्रिकेट में 100 शतकों का शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीटर के जरिए ट्वीट करके दी है. सचिन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए उन सभी को सचेत किया है. जिनसे वो पिछले कुछ दिनों में मिले थे.
सचिन ने ट्वीटर पर लिखा कि मैंने सारी सावधानी बरती और जो भी हो सकता था. सब कुछ किया. इसके बावजूद मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि घर के बाकी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन हो गया हूँ और डॉक्टर की सलाह से सारे काम कर रहा हूँ. अंत में मैं सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ. जो अलग देशों से भी मेरी साहयता कर रहे हैं, सभी अपना ख्याल रखें.
जाहिर है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर काफी दिनों बाद रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में खेलते नजर आए थे. जहां उनकी टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी टी20 वल्र्ड सीरीज का खिताब भी जीता था.
इस तरह रोड सेफ्टी से वापस लौटने के बात सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित निकले हैं. बता दें कि रोड सेफ्टी में उनके साथ टीम इंडिया के अन्य पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान और प्रज्ञान ओझा जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आए थे. इतना ही नहीं विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा के साथ भी वो रोड सेफ्टी के एक विज्ञापन में नजर आए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, पहली तस्वीर सामने आई
क्रिकेटर मिताली राज ने रचा इतिहास 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बैट्स-वुमैन
विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
पेट्रोल शतक के लिए याद रखा जाएगा सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम!
Leave a Reply