पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार देर रात कैंप इलाके एमजी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट मार्केट में भीषण आग लग गई. आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फैशन स्ट्रीट में दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं. आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है.
शुक्रवर देर रात लगी भयानक आग पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह से फेरीवालों और दुकान मालिकों को भारी नुकसान हुआ है.
पुणे नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानिपे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर लगभग 16 फायर टेंडर और 2 पानी के टैंकर मौजूद रहे. करीब 1:06 बजे आग पर काबू पाया गया. कूलिंग ऑपरेशन के लिए 10 अधिकारियों सहित 60 अग्निशमन अधिकारी मौके पर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, महाराष्ट्र में सियासी तनाव जारी
गायिका आशा भोसले को दिया जायेगा महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, मुख्यमंत्री ठाकरे ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री रविशंकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला: कहा वहां पर महावसूली अघाडी है
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बारे में सोचा तो इस आग में आप भी जल जाएंगे: संजय राउत
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल बोले, अनिल देशमुख के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं
Leave a Reply