इरफान खान को बेस्ट एक्टर और तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

इरफान खान को बेस्ट एक्टर और तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

प्रेषित समय :11:36:11 AM / Sun, Mar 28th, 2021

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड यानी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर सेलेब चाहता है कि उसे ये पुरस्कार मिले. इस साल आयोजित किए गए 66 फिल्मफेयर अवॉर्ड की कल देर रात घोषणा हुई. जिसमें इरफान खान ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता. तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के खिताबी रेस में तापसी पन्नू  ने कंगना रनौत को मात देते हुए ये अवार्ड अपने नाम किया. वहीं पटौदी खानदान के नवाब यानी सैफ अली खान बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर का खिताब जीतने में कामयाब रहें. इसी तरह कई अन्य कैटेगरी में भी अवार्ड दिए गए, आइए देखें विनर्स की लिस्ट.

शानदार परफॉर्मेंस से जीता दिल

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के बेस्ट एक्टर के लिए इरफान पठान को चुना गया. उन्हें ये खिताब फिल्म अंग्रेजी मीडियम में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए मिला. वहीं तापसी पन्नू को मूवी थप्पड़ में उनकी दिल को छू लेने वाली एक्टिंग के चलते बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं सपोर्टिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का खिताब एक्टर सैफ अली खान को दिया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘तान्हाजी- अनसंग वॉरियर’ में निभाए गए रोल के लिए दिया गया है. उन्होंने इस फिल्म में उदयभान का किरदार निभाया था.

तान्हाजी की मची धूम

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के बेस्ट फिल्म का अवार्ड ‘तान्हाजी- अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji – The Unsung Warrior) को दिया गया. साल 2020 में रिलीज हुई इस मूवी में अजय देवगन ने एक मराठा योद्धा की सशक्त भूमिका निभाई थी. पिछले साल ये बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. इसमें दिग्ग्ज कलाकार काजोल की भी दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्शन: तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर: रमज़ान बुलट, आरपी यादव

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: थप्पड़: मंगेश उर्मिला धाकड़

सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी: गुलाबो सीताबो: अविकमुखोपाध्याय

बेस्ट कोरियोग्राफी: दिल बेचार: फराह खान

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: गुलाबो सीताबो: वीरा कपूरी

सर्वश्रेष्ठ संपादन: थप्पड़: यशा पुष्पा रामचंदानी

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: गुलाबो सीताबो: मानसी ध्रुव मेहता

बेस्ट साउंड डिज़ाइन: थप्पड़: कामोद खराड़े

सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स: तन्हाजी: द अनसंग योद्धा: प्रसाद सुतार

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (पुरुष): थाप्पड़ की ‘एक टुकडा धोप’ के लिए राघव चैतन्य और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): ‘मलंग’ टाइटल ट्रैक के लिए असीस कौर

बेस्ट म्यूजिक एल्बम: प्रीतम फॉर लूडो

सर्वश्रेष्ठ संवाद पुरस्कार: गुलाबो सीताबो के लिए जूही चतुर्वेदी

बेस्ट फिल्म: थप्पड़

सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स): प्रतीक वत्स (ईब अलाय ऊ!)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: ओम राउत (तानाजी: द अनसंग वॉरियर)

बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (पुरुष): इरफान (अंगरेजी मीडियम)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक): अमिताभ बच्चन (गुलाबो सीताबो)

बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (महिला): तापसे पन्नू (थप्पड़)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक्ट्रेस जरीन खान ने करवाया बाथटब में फोटोशूट

एक्ट्रेस एली अवराम बोल्ड अवतार से फिर मचाया बवाल

पॉर्न वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने के मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार

स्लिकी ड्रेस में किम का बोल्ड अंदाज, सोफे -बैड पर लेट एक्ट्रेस ने यूं दिए पोज

सिद्धार्थ शुक्ला ने मनाया शहनाज गिल का बर्थडे, आधी रात एक्ट्रेस को पूल में फेंका

Leave a Reply