कोरोना का कहर: देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये संक्रमण के 62 हजार से ज्यादा नये केस

कोरोना का कहर: देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये संक्रमण के 62 हजार से ज्यादा नये केस

प्रेषित समय :11:41:30 AM / Sun, Mar 28th, 2021

नई दिल्ली. भारत में सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार दूसरे दिन 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. ये इस साल सबसे ज्यादा संख्या भी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 62,714 हजार नए कोरोना केस आए और 312 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 28,739 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 62,258 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 19 लाख 71 हजार 624 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 1 करोड़ 13 लाख 23 हजार 762 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल देश में 4 लाख 46 हजार 310 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 1 लाख 61 हजार 552 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 से 166 लोगों की मौत होने की शनिवार को पुष्टि हुई, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए. राज्य में कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़ कर 54,073 पहुंच गई. संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आने से अब संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,73,461 पहुंच गई. कोविड-19 के 14,523 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दिए जाने के साथ अबतक उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 23,14,579 हो गई.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 95 फीसदी है. एक्टिव केस 3.80 फीसदी है. देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 27 माचज़् तक देशभर में 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 21 लाख 54 हजार 170 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.

कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शंकर सिंह वाघेलाः कोरोना विस्फोट भाजपा के कार्यक्रमों ने किया और दंड जनता को मिल रहा है!

एमपी के कांग्रेस एमएलए ने चुनाव आयोग को लिखा, बोले- यहां भी कराएं चुनाव, भीड़ देख भागेगा कोरोना

होली के रंग में कोरोना का भंग, एमपी, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में नहीं होगी होली

कोरोना पॉजिटिव पाये गये मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर, घर में हुये क्वारंटाइन

मथुरा: महिला में कोरोना का साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मिलने से हड़कंप, पूरे गांव की जांच के आदेश

दूसरी लहर का कहर: पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण के 62 हजार नये मामले

Leave a Reply